बारिश से राहत के आसार अभी नहीं दिख रहे। मौसम विभाग ने मंगलवार को फिर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। लखनऊ डीएम ने मंगलवार को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
गोंडा, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर में ऑरेज (अत्यधिक), जबकि 58 जिलों में येलो (भारी) अलर्ट जारी किया गया है। उधर, रविवार शाम सात बजे से सोमवार सुबह 8.50 बजे तक 130 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। लखनऊ समेत कुछ जिलों में दोपहर एक बजे से मौसम साफ होने से लोगों को कुछ राहत मिली।
130 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। लखनऊ समेत कुछ जिलों में दोपहर एक बजे से मौसम साफ होने से लोगों को कुछ राहत मिली।
रखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं, बुधवार को लखनऊ समेत कई इलाकों को चेतावनी से बाहर कर प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर समेत कई जिलों में गरज चमक का अनुमान है। बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है। इससे पहले 5 अक्तूबर को 38.8 मिमी बारिश हुई थी। वहीं, एक से 10 अक्तूबर तक सबसे ज्यादा बारिश श्रावस्ती (404.7 मिमी), लखीमपुर खीरी (323.7 मिमी) और बाराबंकी (275.0 मिमी) में हुई है।
14 तक गड़बड़ रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने 14 अक्तूबर तक बारिश के आसार जताए हैं, लेकिन 13 और 14 को कोई चेतावनी नहीं दी है। 15 और 16 तक पूर्वी यूपी में बूंदाबांदी जबकि पश्चिमी यूपी में राहत के आसार हैं।