बीटेक में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई अनिवार्य
● सीनेट की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया अहम फैसला
● प्रथम वर्ष के लिए दीक्षारंभ 11 को 14 नंवबर से चलेंगी कक्षाएं
संस्थान में बंद हो चुके हैं दो पाठ्यक्रम
विशेषज्ञता के दौर में छात्रों की रुचि कम हुई हो गई। लिहाजा संस्थान को बीटेक और एमटेक के एक-एक पाठ्यक्रम को बंद करना पड़ा। वर्तमान शैक्षिक में एमटेक इन सॉफ्टवेयर और बीटेक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में दाखिला नहीं लिया गया है। इन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या लगातार घटती रही थी तो संस्थान प्रशासन ने पाठ्यक्रम को बंद कर दिया। एमटेक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम तकरीबन आठ वर्ष पहले तो बीटेक आईटी पाठ्यक्रम 18 साल पूर्व शैक्षिक सत्र 2003-04 में शुरु किया गया था। इसकी सभी सीटें कम्प्यूटर साइंस में मर्ज कर दी गई हैं क्योंकि इस ब्रांच में छात्रों की रूचि ज्यादा है।
प्रयागराज ,मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में बड़ा बदलाव करने का निर्णय लिया है। बीटेक की किसी भी ब्रांच में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग डाटा साइंस की पढ़ाई अनिवार्य कर दी गई है। साथ ही सभी ब्रांच में मल्टीपल इंट्री और मल्टीपल एक्जिट की व्यवस्था भी इस सत्र से लागू की जाएगी। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरएस वर्मा की अध्यक्षता में हुई सीनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से मुहर लगी।
संस्थान के डीन एकेडमिक प्रोफेसर एलके मिश्र ने बताया कि अहम बदलाव करते हुए अब बीटेक की किसी भी ब्रांच में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग डाटा साइंस की पढ़ाई अनिवार्य कर दी गई है। इसे प्रथम सेमेस्टर से ही कोर्स में शामिल किया गया है। पाठ्यक्रम में माइनर आनर और रिसर्च को भी शामिल किया गया है।
14 से नए सत्र का आगाज नए सत्र का आगाज 14 नवंबर से होगा। प्रो. मिश्र ने बताया कि बीटेक की आठ ब्रांचों में अब तक 1050 छात्र-छात्राएं प्रवेश ले चुके हैं। इस साल कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल, बायो टेक्नोलॉजी, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल और प्रोडेक्शन इंजीनियरिंग के ब्रांच में प्रवेश लिए गए हैं।
चार नवंबर को नव प्रवेशियों को कैंपस में बुलाया गया है। 11 नवंबर को बीटेक प्रथम वर्ष का दीक्षारंभ आयोजित होगा। 14 नवंबर से कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी।