प्रयागराज: शहर के सेंट जोसेफ कॉलेज में बृहस्पतिवार को पढ़ाते समय शिक्षक अल्फ्रेड सुमित कुजूर अचानक बेहोश हो गए। आनन बच्चों ने शिक्षकों को बुलाया। शिक्षक और स्कूल प्रशासन के लोग उन्हें बगल स्थित नाजरेथ अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शोक में दो दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया गया है
प्रधानाचार्य फादर थॉमस कुमार ने बताया कि म्योराबाद ईसाई कॉलोनी निवासी अल्फ्रेड सुमित कुमार ने तीन माह पहले ही स्कूल में ज्वाइन किया था। उनकी मां मोरिन कुजूर भी इसी विद्यालय में हिंदी पढ़ाती थीं, लेकिन वह सेवानिवृत्त हो चुकी हैं
शिक्षक सुमित कुमार को बुखार आ रहा था। वह डेंगू से पीड़ित थे और उनकी प्लेटलेट्स 25 हजार तक आ गई थी। वह कई दिन से अवकाश पर थे। बृहस्पतिवार को कुछ आराम हुए तो स्कूल आ गए। विद्यालय में सुबह शिक्षकों ने तबीयत के बारे में पूछा तो बताया कि कुछ आराम है। बच्चों को कोर्स पिछड़ रहा है। आज आराम है तो आ गए हैं। वह सुबह लगभग साढ़े नौ बजे 11 वीं कक्षा में अर्थशास्त्र पढ़ा रहे थे। तभी पसीने से तर-बतर हो गए। यह देखकर बच्चे भागकर बगल की कक्षा से शिक्षकों को बुलाकर लाए।
आननफानन में स्कूल में मौजूद नर्स को बुलाया गया, लेकिन उनकी हालत नाजुक देखकर बगल स्थित अस्पताल में ले गए। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। फादर थॉमस कुमार ने बताया कि सुमित का अंतिम संस्कार को शुक्रवार को म्योराबाद स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा। सुमित की दो साल पहले शादी हुई थी, उनकी पत्नी एसएमसी में शिक्षिका हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि इन दिनों कई शिक्षक चिकित्सा अवकाश पर हैं। ऐसे में सेवानिवृत्त शिक्षकों को पढ़ाने के लिए बुलाया गया है, ताकि बच्चों का कोर्स न पिछड़े।