हैदराबाद। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि देश में 5जी दूरसंचार सेवा के शुरू होने से शिक्षा बड़े पैमाने पर लाभान्वित होने वाले क्षेत्रों में से एक होगी।
प्रधान ने कहा कि 5जी दूरसंचार सेवाओं की शुरुआत से शिक्षा मंत्रालय द्वारा परिकल्पित डिजिटल विश्वविद्यालय के कार्यान्वयन में काफी मदद मिलेगी। केंद्रीय मंत्री प्रधान ने संवाददाताओं से कहा, शिक्षा इस 5जी की शुरुआत के प्रमुख लाभार्थी क्षेत्रों में से एक होगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि अब हम एक डिजिटल विश्वविद्यालय की परिकल्पना कर रहे हैं।