इटावा। पुरानी पेंशन बहाली के लिए नाथ सेंट्रल रेलवे मेस यूनियन के पदाधिकारियों ने बुधवार से भूख हड़ताल शुरू कर दो।
यूनियन के शाखा मंत्री दलेल सिंह ने मांगों से अवगत कराया। बताया कि लोको व ट्रैफिक रनिंग कर्मचारियों के रनिंग भत्ते के 70 प्रतिशत भाग को आयकर मुक्त करने, ट्रैक मेंटेनर कोटे के कर्मचारियों को अन्य विभागों में जाने के प्रतिशत को बढ़ाने संबंधी मांगे प्रमुख हैं।सहायक लोको पायलटों को मार्ड की ड्यूटी पर न लगाने, पोर्टर व प्वाइंटमैन से आठ घंटे से ज्यादा ड्यूटी न लिए जाने, वर्दी भत्ता, रात्रि ड्यूटी के लिए भी कर्मी आंदोलनरत हैं।
हड़ताल में उपाध्यक्ष शशि प्रकाश मोना व प्रवींद्र बाबू कोषाध्यक्ष पीएम मीना, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार, पूर्व शाखा मंत्री राम अवतार यादव, मुकेश यादव, महेश चंद्र, विशाल चौधरी भी शामिल रहे।