एक नजर में
● पदों की संख्या 678 (51 पद रिक्त)
● प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्तूबर 2021
● कुल आवेदक 6,91,173
● परीक्षा में शामिल हुए 3,21,273
● प्री का परिणाम 01 दिसंबर 2021
● मुख्य परीक्षा के लिए सफल 7688
● मुख्य परीक्षा 23 से 27 मार्च
● मुख्य परीक्षा का परिणाम 12 जुलाई 2022
● साक्षात्कार 21 जुलाई से 05 अगस्त 2022
● अंतिम परिणाम 19 अक्तूबर 2022
प्रयागराज, प्रमुख संवाददता। पीसीएस 2021 में डिप्टी कलक्टर और डिप्टी एसपी समेत 29 प्रकार के पदों पर चयन हुआ। इसमें डिप्टी कलक्टर से 52, डिप्टी एसपी 25, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी के तीन, खण्ड विकास अधिकारी 39, जिला पंचायत राज अधिकारी के चार, अधिशासी अधिकारी के 12, कार्य अधिकारी पंचायती राज के दो, अधीक्षक कारागार के नौ, उपनिबन्धक के 34, गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त के तीन, जिला कमाण्डेंट होमगार्डस के छह, जिला गन्ना अधिकारी के तीन, सहायक निदेशक (उद्यान) के पांच, सहायक शोध अधिकारी के दो, वित्त एवं लेखाधिकारी के आठ, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता के नौ पद शामिल हैं। प्रधानाचार्य के 242, प्रबन्धक(प्रशासन) के 13, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के तीन, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के दो, आबकारी निरीक्षक के 44, प्राविधिक सहायक (रसायन) के 13, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पांच, उपकारापाल के 30, नायब तहसीलदार के 54 जबकि सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान, सहायक भंडार क्रय अधिकारी, जिला परीविक्षा अधिकारी व जिला खाद्य विपणन अधिकारी के एक-एक पद भी पीसीएस 2021 से भरे गए हैं।