प्रयागराज। अधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रदेश में आठवीं तक के 1287 निजी स्कूलों की मान्यता फंसी हुई है। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में पता चला है कि सर्वाधिक 583 प्रकरण खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के स्तर पर लंबित हैं। मंडलीय और जनपदीय समिति के स्तर पर 525 जबकि बीएसए के स्तर पर 129 मामले विचाराधीन है।संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक गणेश कुमार ने सभी बीएसए को 12 अक्तूबर को पत्र लिखकर समय से मान्यता के प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए है। समय से निस्तारण न होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। जनहित गारंटी अधिनियम की भी अवहेलना है। निजी स्कूलों को मान्यता देने से संबंधित सभी कार्रवाई ऑनलाइन पोर्टल से होने लगी है।
116
previous post