ललितपुर। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली से संबद्ध उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बार ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बीईओ अखिलेश वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश चौरसिया व मंत्री जितेंद्र जैन आदि ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि छह माह बीतने के पश्चात विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकें नहीं भेजी गई है। डीबीटी में आने वाली समस्याओं का निराकरण करने और एमडीएम से संबंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाए।
दस वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके अध्यापकों का चयन वेतनमान लगाने की मांग की। इस मौके पर बृजेश चौरसिया, जितेंद्र जैन, संतोष प्रसाद, उदयभान सिंह राजपूत, संजय कुशवाहा, अमित सिंघई, पुष्पेंद्र जैन, हरिश्चंद्र, आकाश कुमार सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।