प्रयागराज। आश्रम पद्धति विद्यालयों में वित्तीय अनियमितता के लिए एसआईटी टीम ने दस्तावेजों को एकत्र करने के साथ अब पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि टीम गुरुवार को शंकरगढ़ के विद्यालय भी पहुंची। यहां पर वित्तीय वष्र 2019-20 से 2021-22 तक के सभी दस्तावेजों को मांगा गया। इसके साथ ही विद्यालय शिक्षकों से भी जानकारी ली।
वहीं करछना और कोरांव के विद्यालय में भी पूछताछ की गई है। चारों आश्रम पद्धति विद्यालय में अनुदान की राशि के दुरुपयोग की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद शासन ने विशेष अनुसंधान दल को जांच दी है। पिछले तीन दिनों से एसआईटी ने प्रयागराज में जांच शुरू की है। इस दौरान सभी दस्तावेज एकत्र किए गए हैं। जांच अभी और चलेगी।