उरुवा के परिषदीय स्कूलों में सघन चेकिंग, हड़कंप
मेजा। बेसिक शिक्षाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को शिक्षा विभाग की टीम ने क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में पहुंच पठन-पाठन सहित अन्य कार्यो का औचक निरीक्षण किया। टीम के औचक निरीक्षण से परिषदीय विद्यालयों में हड़कम्प की स्थिति रही।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विकास खंड उरूवा के विभिन्न विद्यालयों के निरीक्षण हेतु कुल आठ टीमें भेज रखी थी। सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक इन टीमों ने विद्यालयों में पहुंच विभाग से मिले कंपोजिट गांट के कागजात व स्कूलों की मरंमत रंगाई पोताई के अलावा शिक्षा व्यवस्था कैसी है, इसका बारीकी से निरीक्षण किया। टीम तरहार क्षेत्र के रैपुरा, कंजौली, मदरा मुकुन्दपुर, के अलावा बिगहनी, बिगहना, तरवाई, समोगरा, सिटकी, बिजौरा, खानपुर, मेजारोड, लोहारी सहित दो दर्जन से अधिक प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में गई। टीम के आने के पूर्व परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाओं को जानकारी मिल गई थी, जिससे लापरवाही करने वाले कुछ शिक्षक बुधवार को समय से पूर्व विद्यालयों में पहुंच जवाब सवाल कैसे देना है, इस विषय पर तैयारी कर रखे थे।