वरुणा बाजार, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 24 छात्राएं बुखार की चपेट में है। सूचना पर पहुंची चिकित्सकों की टीम ने सभी के रक्त का नमूना जांच के लिए लिया है। सभी को दवाएं दी गई व डेंगू से बचाव के उपाय भी बताए गए। फूलपुर क्षेत्र के प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग स्थित हरभानपुर गांव के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर के आसपास जलजमाव बना हुआ है। इसी विद्यालय की बालिकाओं में से 24 को दो दिन से बुखार आ रहा है। इतनी ज्यादा संख्या में छात्राओं के संक्रमित होने से विद्यालय व क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना सोमवार को जब सीएचसी को दी गई तो अधीक्षक डा. सुनील पाण्डेय, डा. अंकिता, डा. अग्निवेश की टीम ने वहां पहुंच सभी छात्रों का परीक्षण किया। सभी के खून के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया। सभी को बुखार की दवा दी गई। डेंगू से बचाव की जानकारी देते हुए डा. सुनील पाण्डेय ने कहा कि जलजमाव न हो, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, पूरी आस्तीन के शर्ट का प्रयोग करें।
107
previous post