कानपुर में छात्रों को रोबोटिक्स, कोडिंग, आर्टिफिशियल (एआई) की जानकारी देने के लिए जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स (स्टेम) क्लब की स्थापना स्कूलों में होगी। स्कूल स्तर पर टिंकर फॉर भारत क्लब बनाए जाएंगे, जिसमें विज्ञान के शिक्षकों को अपडेट किया जाएगा।
शिक्षकों और 10 छात्रों के ग्रुप को ट्रेंड किया जाएगा, जो भविष्य में अपने स्कूल में छात्रों को प्रशिक्षित करेंगे। नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए स्टार्टअप्स स्टेम रोबो, टेवाट्रॉन टेक्नोलॉजी, टिंकर कोडर्स, हेक्स एन बिट ने सीएसआर फंड के तहत बच्चों को स्टेम में शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। यह स्टेम क्लब पूरी तरह से नि:शुल्क रहेंगे।
इसके राष्ट्रीय संयोजक कौस्तुभ ओमर ने कहा कि कोई भी 21 वर्ष से अधिक उम्र का विद्यार्थी, शिक्षक या विज्ञान संचारक, 10 सदस्यों को एकत्रित कर वेबसाइट tinker4bharat.org पर नि:शुल्क पंजीकरण कर सकता है। क्लब विद्यार्थियों को रोबोटिक्स, एआई, कोडिंग आदि की नि:शुल्क शिक्षा दिलाएगा।
ऑफलाइन, ऑनलाइन दोनों प्रकार से शिक्षित किया जाएगा। कौस्तुभ का कहना है कि कक्षा छह से ही छात्रों को इसमें शामिल किया जाएगा,ताकि नींव मजबूत हो। इस कार्यक्रम में प्रबंधक अनुराग गुप्ता, सचिव राजीव तिवारी व प्रोजेक्ट समन्वयक सुवन कुमार सहयोग कर रहे हैं।