झांसी, । मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। इन लाइनों को झांसी की रहने वाली गरिमा ने सच कर दिखाया है। सीमित संसाधनों में गरिमा ने UPPSC PCS Result 2021 में 30वीं रैंक लाकर परिवार ही नहीं पूरे झांसी का नाम रोशन किया है।प्राथमिक विद्यालय बराठा में शिक्षा मित्र किरण की बेटी गरिमा ने बताया कि उन्होंने कहीं बाहर कोचिंग नहीं की। घर पर ही रहकर पीसीएस की तैयारी में जुटी रहीं। उसे बड़े शहरों में रहकर तैयारी करने के लिए कोचिंग करने का अवसर नहीं मिला और इसका मुख्य कारण सीमित आय थी। मध्यम वर्ग से ताल्लुक रखने वाली गरिमा ने पीसीएस की तैयारी को लेकर किए जा रहे प्रयास को किसी परिचित या रिश्तेदार से भी साझा नहीं किया।गरिमा को इस बात का डर सताता था कि यदि वह असफल हो गई तो परिचत और रिश्तेदार उसका मजाक उड़ाएंगे। इसलिए वह चुपचाप अपनी तैयारी करती रही। परीक्षा की तैयारी के लिए उसने सोशल साइट के विभिन्न माध्यम का सहारा लिया। गरौठा के बिरौना गांव की रहने वाले अधिवक्ता देवेन्द्र शर्मा की पुत्री ने अपने परिवार की स्थिति को समझते हुए अपनी रणनीति बनायी थी। शिक्षा मित्र मां की सीमित आय से ही उसने पहले ही मौके पर 30वीं रैंक पाकर झांसी का नाम रोशन किया।
137
previous post