लखनऊ मुख्यमंत्री की मंशा के मुताबिक आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद देकर आदर्श बनाने की कार्यवाही जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व शैक्षिक संस्थाओं से गोद लेकर आर्दश आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की अपेक्षा की है। राज्यपाल ने भी इनको 24 प्रकार की शिक्षा से संबंधित सामग्रियों की किट उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया है। इसलिए अब डीएम की अनुमति से आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र विकसित किए जाएंगे।विभाग की सचिव अनामिका सिंह की ओर से जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि इसका उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए अनौपचारिक शिक्षा के स्तर में सुधार के साथ आधारभूत सुविधाएं देना है। गोद लिए जाने वाले केंद्रों की सूची जिला कार्यक्रम अधिकारी या बाल विकास परियोजना अधिकारी लेने वाली संस्था को उपलब्ध कराएंगे। प्रत्येक शैक्षिक संस्थानों व अन्य संस्था को कम से कम तीन केंद्रों को गोद लेना होगा।गोद लिए गए केंद्रों के भ्रमण के समय संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, एएनएम, अध्यापक, पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहेंगे। गोद लेने के बाद छह माह में आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र बनाना होगा। ऐसे केंद्रों को इसका प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
73