नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने एक और घोषणा की है। कहा है कि विदेशी शिक्षण संस्थानों के सहयोग से ‘एडुटेक’ कंपनियों द्वारा पेश ऑनलाइन पीएचडी पाठ्यक्रम मान्य नहीं हैं।
इस साल की शुरुआत में यूजीसी और एआईसीटीई ने अपने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों और संस्थानों को एडुटेक कंपनियों के सहयोग से दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की पेशकश के प्रति आगाह किया था। कहा था कि मानदंडों के अनुसार कोई ‘फ्रैंचाइजी’ समझौता स्वीकार्य नहीं है।