प्रयागराज में भी जमा होंगे आवेदन
टंकण परीक्षा 18 अक्तूबर को होगी
भर्ती बोर्ड ने बताया कि पुरुषों एवं महिलाओं के लिए सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) के 295, सब इंस्पेक्टर (गोपनीय सतर्कता) के 20, पुलिस सहायक सब इंस्पेक्टर (लिपिक) के 624, सहायक सब इंस्पेक्टर (लिपिक सतर्कता) के 32 तथा पुलिस सहायक सब इंस्पेक्टर (लेखा) के 358 पदों पर सीधी भर्ती के तहत टंकण परीक्षा लखनऊ के परीक्षा केंद्रों पर 18 अक्तूबर को होगी। इसमें अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षण में सफल पाए गए अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नागरिक पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर कुशल खिलाड़ियों की भर्ती से संबंधित आवेदन प्रक्रिया में राहत दे दी है। अभ्यर्थी लखनऊ में भर्ती बोर्ड कार्यालय के अलावा गाजियाबाद अैर प्रयागराज की रिजर्व पुलिस लाइंस (आदेश कक्ष) में भी अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
बोर्ड के अपर सचिव भर्ती ने बताया कि गाजियाबाद और प्रयागराज में आवेदन पत्र जमा किए जाने की प्रक्रिया 14 अक्तूबर से शुरू हो गई है। बोर्ड ने ई-मेल, गूगल फार्म एवं भर्ती बोर्ड कार्यालय में उपस्थित होकर व्यक्तिगत रूप से आवेदन पत्र सबमिट करने की सुविधा दी थी। दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों को आर रही समस्याओं को देखते हुए गूगल फार्म द्वारा आवेदन की अनिवार्यता को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।