छह लाख से ज्यादा ने छोड़ी परीक्षा, 21 सॉल्वर दबोचे
लखनऊ,। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा (पीईटी) शनिवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। पहले दिन दो बैच में हुई इस परीक्षा में सेधमारी की कोशिश में कुल 21 लोग गिरफ्तार किये गये। पहले दिन छह लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
पहले बैच की परीक्षा सुबह दस बजे से शुरू हुई, उससे पहले साढ़े नौ बजे से प्रवेश का सिलसिला शुरू हुआ मगर परीक्षार्थियों के मोबाइल, चाभी, घड़ी, आभूषण आदि जमा करवाए जाने में हुए विलम्ब से अफरातफरी मची। पहले बैच में 34 और दूसरे में 33 ने परीक्षा छोड़ी। शनिवार व रविवार को कुल चार बैच में आयोजित हो रही इस परीक्षा के लिए 75 जिलों में 1899 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। हर बैच में 9,39,553 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया मगर शनिवार को पहले बैच में कुल 6,17,967 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 3,21,586 ने परीक्षा छोड़ी। पहले बैच में कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 66 परीक्षा में बैठे व 34 ने परीक्षा छोड़ी। दूसरे बैच में 6,31,251 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 3,08,302 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरे बैच में 67 परीक्षार्थी शामिल हुए और 33 ने परीक्षा छोड़ी।