जांच कमेटी ने हेड मास्टर को पाया दोषी
अलीगढ़:- जनपद के बेसवां प्राथमिक कन्या पाठशाला में स्कूल की छत गिरने के मामले हेड मास्टर पर गाज गिर गई है। हेडमास्टर संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया है। डीसी निर्माण और खंड शिक्षा अधिकारी इगलास की जांच में हेड मास्टर दोषी पाए गए हैं। उनके द्वारा बच्चों की जिंदगी को लेकर लापरवाही बरती गई। जिसपर बीएसए ने निलंबन के आदेश दे दिए हैं। बेसवां के मोहल्ला होली गेट में कन्या प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन में 14 अक्टूबर को शिक्षण कार्य चल रहा था। कक्षा में 13 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। दोपहर 12:45 बजे छत गिर गई, जिसमें छह बच्चे दब गए थे। आसपास लोगों ने बच्चों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
जिसमें दो बच्चों के पैर टूट गए थे। मामले में एसडीएम इगलास और सच के आदेश दिए थे। तीन दिवसीय जांच के बाद बुधवार को डीसी निर्माण और खंड शिक्षा अधिकारी इगलास ने अपनी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंप दिया था। रिपोर्ट में पाया गया कि टेक्निकल टीम ने कक्षा में बच्चों को बैठाने से मना किया था। लेकिन प्रधानाचार्य ने लापरवाही बरतते हुए बच्चों को उसी कक्षा में अध्ययन कार्य जारी रखा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस लापरवाही से बच्चों की जान भी जा सकती थी। रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार ने निलंबन का आदेश दे दिया। शिक्षक को निलंबन अवधि के दौरान दूसरे स्कूल में अटैच कर दिया है।