प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर (एडब्ल्यूओ)/टेली प्रिंटर ऑपरेटर (टीपीओ) भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन परीक्षा 27 व 28 अक्तूबर को कराई जाएगी। परीक्षा तीन पालियों सुबह नौ से 1030, 1230 से दो और चार से 530 बजे तक होगी। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश व बिहार में 104 केंद्रों पर कुल 1,96,717 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आगरा के आठ केंद्रों में 15918, अलीगढ़ एक केंद्र 2700, आरा एक केंद्र पर 1380, बरेली तीन केंद्र 6546, भागलपुर एक केंद्र 2790, गोरखपुर चार केंद्र 7920, झांसी दो केंद्र 3192, कानपुर 11 केंद्र 25416, लखनऊ 21 केंद्र 39608, मेरठ चार केंद्र 12876, मुरादाबाद एक केंद्र 2760, मुजफ्फरनगर दो केंद्र 2760, मुजफ्फरपुर तीन केंद्र 6606, पटना 16 केंद्र 26657, प्रयागराज नौ केंद्र 12327, पूर्णिया एक केंद्र 1447 जबकि वाराणसी के 16 केंद्र पर 25814 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
168