प्रयागराज। उच्च न्यायालय इलाहाबाद में समूह ग और घ के 3932 पदों पर भर्ती के लिए 18 से 40 साल के अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। समूह ग में आशुलिपिक श्रेणी तीन के 1186 (881 हिन्दी व 305 अंग्रेजी) पदों पर स्नातक व ट्रिपलसी प्रमाणपत्र धारी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। समूह ग में ही कनिष्ठ सहायक व देय प्रशिक्षु के 1021 पदों पर स्नातक व ट्रिपलसी प्रमाणपत्र धारी जबकि समूह ग में ड्राइवर्स के 26 पदों पर हाईस्कूल पास एवं चार पहिया वाहन चलाने के न्यूनतम तीन साल के वैध लाइसेंस धारी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। श्रेणी घ के तहत ट्यूबवेल ऑपरेटर सह इलेक्ट्रिशियन, प्रॉसेस सर्वर, अर्दली-चपरासी-कार्यालय चपरासी-फर्राश, चौकीदार-वाटरमैन-स्वीपर-माली-कुली-भिश्ती-लिफ्टमैन और स्वीपर कम फर्राश के 1699 पदों पर आठवीं पास अभ्यर्थी आवेदन के लिए अर्ह हैं। ऑनलाइन आवेदन 13 नवंबर तक वेबसाइट www.recruitment.nta.nic.in और www.allahabadhighcourt.in पर किए जा सकते हैं।
97