लखनऊ, अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने शनिवार को गोखले मार्ग स्थित कृषि भवन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित कर पुरानी पेंशन मांगी। डॉ. राम आशीष सिंह की स्मृति में पेंशनर्स सम्मान समारोह में पुरानी पेंशन के महत्व और उपयोगिता बताई। अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने एपी यादव, शमहाराजदीन चौधरी, विजय शंकर सिंह, डॉ. सुरेशपति त्रिपाठी, कैलाश यादव, अमरीश, देवेंद्र कुमार द्विवेदी समेत दर्जन भर सेवानिवृत्त पेंशनरों को सम्मानित किया। नई पेंशन से सेवानिवृत्त हुई सुधा उपाध्याय व राम अभिलाष तिवारी ने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन मात्र 750 रुपये मिलती है।
जिसमें गुजारा करना असंभव है। अटेवा के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने डॉ. राजेश कुमार ने सरकार से पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की अपील की।