मुजफ्फरनगर। समाज सेवक जूनियर हाई स्कूल भौराकला के प्रबंधक ने प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया था। मिड-डे मिल में गड़बड़ी का मामला सामने आया था बीएसए शुभम शुक्ला ने टीम गठित कर इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
भौराकलां के समाज सेवक जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक विकास कुमार ने दो नवंबर को प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया था प्रबंधक का कहना था कि उन्हें मिली शिकायतों की जांच में पता चला कि प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने मिड-डे मिल का पैसा फर्जी हस्ताक्षर कर निकाला गया। साथ ही दस्तावेजों में छेड़छाड़ भी की गई इसके बाद प्रधानाचार्य पर कार्रवाई
इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने टीम गठित कर जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि टीम गठित कर मामले में जांच कराएंगे। उधर, मामले में जाट महासभा के युवा जिलाध्यक्ष अनुज बालियान ने जांच की मांग की।