प्रयागराज। संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक-आरआई) भर्ती 2014 के 13 पदों का परिणाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग आठ साल में भी घोषित नहीं कर सका।
आयोग ने 2014 में संभागीय परिवहन कार्यालय में आरआई के 79 पदों पर भर्ती शुरू की थी। इसमें 66 पदों का परिणाम 27 अप्रैल 2019 को घोषित किया गया था। हाईकोर्ट के समक्ष 11 याचिकाएं विचाराधीन होने के कारण 13 रिक्तियों का परिणाम रोक लिया गया था। कोर्ट ने 27 अप्रैल 2022 को आठ याचिकाएं खारिज करते हुए 13 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया। अन्य अभ्यर्थी 28 अप्रैल से लगातार आयोग को प्रत्यावेदन दे रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। अंतिम बार 20 अगस्त को प्रत्यावेदन दिया लेकिन अभी तक परिणाम घोषित नहीं जा सका है। जनसुनवाई पोर्टल के जरिए अभ्यर्थियों ने शिकायत करने की कोशिश की लेकिन पोर्टल पर लोक सेवा आयोग पंजीकृत न होने के कारण बेबस हैं।