डीएम ने गैर हाजिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय काटा
बांदा प्रशासन पोषण पाउन अभियान के तहत डीएम अनुराग पटेल ने बुधवार को गोद लिए प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही व उच्च प्राथमिक विद्यालय कतरावल क्षेत्र बड़ोखर खुर्द का निरीक्षण किया। हिंगवाही में आंगनवाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा अनुपस्थित थीं। राजपूत उन्होंने आगनबाड़ी कार्यकर्ता से स्पष्टीकरण व एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश दिए हैं डीएम ने प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक व दो के बच्चों की
पढ़ाया। कक्षा एक की नंदिनी यादव से 20 तक का पहाड़ा, क से ज्ञ तक ककहरा और अंग्रेजी की मीनिंग पूछी।
नदिनी की योग्यता को देखते हुए कक्षा दो या तीन में प्रमोट करने के निर्देश दिए।
नंदिनी को प्रोत्साहन स्वरूप 100 रुपये भी दिए। उच्च प्राथमिक विद्यालय कतरावल में कक्षा चार व पांच के बच्चों को पढ़ाया।