धानापुर,
20 वीं जिलास्तरीय परिषदीय विद्यालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 200 अंक हासिल कर शनिवार को धानापुर ने जिला चैंपियन का खिताब हासिल किया। जबकि 120 अंक से साथ चकिया को द्वितीय और 72 अंक पाकर बरहनी को तृतीय स्थान मिला। वर्ष 2014 से अब तक धानापुर लगातार जिला चैंपियन होता आ रहा है। सीडीओ अजितेंद्र नरायन ने विजेता एवं उपजेता प्रतिभागियों को स्मृतिचिन्ह एवं मैडल देकर सम्मानित किया।
धानापुर ब्लॉक के अमरवीर इंटर कालेज खेल मैदान में शनिवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुआ। इसमें चन्दौली जिले के कुल 9 ब्लाक से जुड़े परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पहले दिन के बचे हुए खेलो में धानापुर ने अपनी बढ़त जारी रखी। उच्च स्तर की बालक वर्ग कबड्डी में धानापुर ने बरहनी को 30/8 के भारी अंतर से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। यूपीएस खो-खो बालक वर्ग में धानापुर और चकिया का मैच बराबरी छूटा दोनों टीमें 8-8 अंक के साथ सयुक्त रूप से विजेता घोषित हुई। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग खो-खो में बेहद रोमांचक मुकाबले में धानापुर ने नौगढ़ को 6/5 से हराकर प्रथम रहा। यूपीएस बालिका लम्बी कूद में धानापुर की पलक ने प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर चकिया की रही। एकांकी में चकिया प्रथम एवं चहनियां दूसरे स्थान पर रहा। तीसरे स्थान पर धानापुर रहा। समूह गान में चकिया प्रथम और चन्दौली सदर दूसरे स्थान पर रहा। तीसरे स्थान पर चहनियां रहा। लोकगीत एवं लोकनृत्य में चन्दौली सदर प्रथम और चकिया द्वितीय स्थान पर रहा। तृतीय धानापुर ब्लाक को मिला। वही दूसरे तरफ उच्च प्राथमिक डिस्कस बालक वर्ग में धानापुर प्रथम, अखिलेश बरहनी दूसरे स्थान पर रहे। चकिया के राजकुमार तीसरे स्थान पर रहे। वही यूपीएस डिस्कस बालिका वर्ग में धानापुर की राधा प्रथम रही, चहनियां की संध्या दूसरे स्थान पर, चकिया की सुमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। यूपीएस बालक गोला फेक में मुबाकर बरहनी के प्रथम रहे ,चकिया के राजकुमार दूसरे स्थान पर रहे। विशाल शहाबगंज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालिका वर्ग में करीना धानापुर प्रथम रही। बरहनी की अंकिता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। शहाबगंज की नासरीन तीसरे स्थान पर रही। वही दूसरे तरफ योगा और जिम्नास्टिक खेल धानापुर प्रथम, बरहनी द्वितीय और नियामताबाद तृतीय स्थान पर रहा। जिम्नास्टिक में भी धानापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर चकिया रहा। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा मेडल तथा अन्य पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नरायन ने कहा शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी बढ़ावा देने की जरूरत है। जिस तरह से गांवों से निकल छात्र अपने हुनर से जिले स्तर पर परचम लहरा रहे है। आगे चलकर देश प्रदेश का नाम रौशन करेंगे। बेसिक शिक्षाधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह ने कहा जिलास्तरीय प्रतियोगिता काफी सराहनीय रही। कहा प्रतिभागी बच्चों के साथ शिक्षक भी सराहना के पात्र है। अतिथियों का आभार इरफान अली मंसूरी एवं संचालन ईश्वर चंद्र त्रिपाठी ने किया। इसमें खण्ड शिक्षाधिकारी चहनियां राजेश कुमार चतुर्वेदी , शमशेर बहादुर सिंह, इम्तियाज खान, अभिषेक सिंह, अवधेश सिंह गुड्डू, प्रकाश सिंह, मनीष सिंह, ज्ञानप्रकाश सिंह, मनोज यादव, अभिषेक सिंह, मनीष यादव, जैद अहमद खान, संजय यादव, अशोक पाल, शान्तनु यादव, अवधेश कुमार सतीश यादव , सुजीत पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
इनसेट
बदइंतजामी से नाराज दिखे छात्र एवं शिक्षक
धानापुर। 20 वीं परिषदीय विद्यालयीय जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतस्पिर्धी छात्र छात्राओं सहित अलग अलग स्कूल से पहुंचे शिक्षकों पर बदइंतजामी हावी रही। यहां खेल मैदान से लेकर भोजनालय तक व्यवस्था अस्त व्यस्त रही। इस दौरान ब्लाक से आये शिक्षक नाराज दिखे। वही शिक्षकों और प्रतिभागी छात्र मैदान छोड़कर चौराहे पर चक्कर काटते रहे