केन्द्रीय शिक्षक Teacher पात्रता परीक्षा (CTET) 2022 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 24 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। सीबीएसई cbse ने सीटेट CTET दिसम्बर 2022 के लिए 31 अक्तूबर October से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी।परीक्षा Exam का आयोजन दिसम्बर-जनवरी 2022-23 में किया जाना है। CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा Exam देश Desh की सबसे बड़ी परीक्षाओं exam में शामिल है। इस परीक्षा Exam में इस बर्ष तकरीबन 30 लाख lakh अभ्यर्थियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
सफल होने के लिए हल करने होंगे कितने प्रश्न
CTET में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को 60 फीसदी यानी 90 या इससे अधिक प्रश्नों का सही जवाब देना होगा। दरअसल इसमें सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थी अगर 90 अंक या इससे अधिक स्कोर scoreकरते हैं तो परीक्षा Exam में सफल माने जाते हैं। सीटेट एक पात्रता परीक्षा Exam है और इसमें पदों की संख्या निर्धारित नहीं होती है। इसलिए आरक्षित श्रेणी को छोड़कर 60 प्रतिशत से अधिक स्कोर करने वाले सभी अभ्यर्थी इस परीक्षा Exam में उतीर्ण माने जाते हैं।
क्या है परीक्षा का पैटर्न
CTET में अभ्यर्थियों से 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके पेपर 1 में अभ्यर्थियों से बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र विषय से 30 प्रश्न, भाषा-1 से 30 प्रश्न, भाषा-2 से 30 प्रश्न, गणित से 30 प्रश्न तथा पर्यावरण अध्ययन से 30 प्रश्न पूछे जाते हैं। जबकि पेपर 2 में बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र विषय से 30 प्रश्न, भाषा-1 से 30 प्रश्न, भाषा-2 से 30 प्रश्न तथा गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन और सामाजिक विज्ञान से 60 प्रश्न प्रश्न पूछे जाते हैं।