चौफटका स्थित इलाहाबाद पब्लिक स्कूल के शिक्षक सतीश द्विवेदी को मृत बताते हुए किसी ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। सतीश के परिवार वालों को जब फोन आने लगे तब उन्हें जानकारी हुई। उधर यह खबर सुनकर शिक्षक के भाई की भी तबियत बुरी तरह से खराब हो गई। इस मामले में 25 नवंबर को धूमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
इलाहाबाद पब्लिक स्कूल शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत सतीश द्विेवेदी झलवा में रहते हैं। नवंबर की शुरुआत में ही उन्हें डेंगू हो गया था। वह पांच नवंबर से 14 नवंबर तक अस्पताल में भर्ती थे। 14 नवंबर को वह घर आ गए। 18 नवंबर को इंस्टाग्राम पर किसी ने सतीश का अस्पताल में लेटे हुए एक वीडियो वायरल कर दिया। बताया गया कि उनकी मौत हो गई। जब सतीश के घर वालों को फोन आने लगे तो उन्होंने इंस्टाग्राम चेक किया।
दूरदराज से तमाम रिश्तेदार घर पहुंच गए। सतीश का भाई बैंगलुरू में रहता है। यह खबर सुनते ही उसकी तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गई। उसे भी अस्पताल ले जाना पड़ा। सतीश ने 25 नवंबर को आईटी एक्ट की धारा 66 सी के तहत अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कराई।