उत्तर कुंजी विवाद में शीर्ष अदालत का फैसला अभ्यर्थियों के अनुकूल आ गया है। यह लाभ शिक्षक भर्ती के बाल मनोविज्ञान के प्रश्न में मिला है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों का चयन एक नंबर से रुक रहा था.
उनकी भर्ती का रास्ता साफ हो गया। इस फैसले से करीब एक हजार अभ्यर्थी सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। जबकि करीब पांच हजार अभ्यर्थियों ने इसको लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच के 25 अगस्त, 2021 के ऑर्डर को सरकार ने 7 अप्रैल, 2022 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। निर्णय आने के बाद अब परीक्षा नियामक प्राधिकारी इस पर आगे की कार्यवाही करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि फैसले का लाभ पाने वाले अभ्यर्थियों का ब्योरा जल्द बेसिक शिक्षा विभाग को दिया जाएगा और फिर विभाग मेरिट में उन्हें शामिल करके नियमानुसार कार्यवाही करेगा। ब्यूरो