शाहबाद बेसिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को मिड-डे- मील में दिए जा रहे राशन की गुणवत्ता बेहद खराब है।
बुधवार को तहसील क्षेत्र के रवाना पट्टी जवाहर के प्राथमिक विद्यालय में प्रधान द्वारा उपलब्ध कराई गई खराब दाल देखकर रसोइयों ने इसे बनाने से हाथ खड़े कर दिए। एसडीएम ने शिकायत प्राप्त होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं।
बताया जाता है कि गांव के प्रधान ने मंगलवार को मिड- मिल में बनने के लिए खराब दाल भेज दी। जिसे देखकर विद्यालय की दोनों रसोइयों ने मिड-डे-मील में बच्चों के लिए दाल बनाने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की दाल बनाकर बच्चों को परोस दी तो बच्चे बीमार पड़ जाएंगे रसोइयों ने प्रधानाध्यापक अंकित के पास जाकर दाल को दिखाया। इसके बाद प्रधानाध्यापक ने अपने खर्चे से बच्चों के लिए मिड-डे-मील की व्यवस्था करवाई।
इसके बाद विद्यालय की तरफ से इस मामले की शिकायत एसडीएम सुनील कुमार से की गई है। एसडीएम ने खंड शिक्षाधिकारी को जांच के आदेश किए हैं। खंड विकास अधिकारी वरुण चर्तुवेदी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। खंड शिक्षाधिकारी की तरफ से आख्या रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।