अयोध्या। कमिश्नर नवदीप रिणवा ने मंगलवार को आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में मंडल के सभी जिलों में निलंबित शिक्षकों के प्रकरण की समीक्षा की निलंबित शिक्षकों के प्रकरण अत्यधिक लंबित होने के कारण असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस भी जांच अधिकारी के पास सबसे पुरानी जांच आख्या लंबित हो उसे आगामी बैठक में बुलाया जाए।
उन्होंने बच्चों/अभिभावक के खातों में ड्रेस, जूता, मोजा आदि के लिए डीबीटी के माध्यम से जाने वाले पैसे की स्थिति के संबंध में समीक्षा को कहा कि जिन भी बच्चों व अभिभावकों का आधार प्रेरणा पोर्टल पर प्रमाणीकरण नहीं है, सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी, सभी जिला विद्यालय निरीक्षक इस मामले में बैंक के अधिकारियों से सहयोग लेकर इसको जल्द से जल्द करवाएं। जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने है उनके आधार कार्ड बनाए जाए। 30 नवंबर तक प्रेरणा ऐप पर सभी बच्चों का आधार प्रमाणीकरण तथा खाते से आधार की सीडिंग का कार्य शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त अरविंद चंद जैन, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा अयोध्या मंडल और मंडल के बेसिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों समेत अन्य मौजूद रहे।।