उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य भर्ती-2013 के तहत कानपुर मंडल का रिजल्ट जारी कर दिया। हालांकि, इसमें उन पदों का रिजल्ट नहीं है, जिनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। अभ्यर्थियों को नौ साल से रिजल्ट का इंतजार था। शुरुआत कानपुर मंडल से हुई है। ऐसे में अन्य मंडलों का रिजल्ट भी शीघ्र जारी होने की उम्मीद है।
कानपुर मंडल में प्रधानाचार्य के 75 पद थे, जिनमें से 69 पदों पर अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है। इंटर बालक वर्ग में 32 पदों के मुकाबले 28 अभ्यर्थियों, इंटर बालिका वर्ग 6 पदों के मुकाबले पांच अभ्यर्थियों, हाईस्कूल बालक वर्ग में 33 पदों के मुकाबले 32 अभ्यर्थियों और हाईस्कूल बालिका वर्ग में सभी चार पदों पर अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है।
चयन बोर्ड ने प्रधानाचार्य के 632 पदों के लिए भर्ती वर्ष 2013 में विज्ञापन जारी किया था। आवेदन लिए जाने के बाद भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही थी। इसके लिए अभ्यर्थियों ने न्यायालय में याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद वर्ष 2022 में भर्ती प्रक्रिया तेजी आई।