झांसी। जिले के सभी स्कूलों में फिट इंडिया क्विज आयोजित कराई जानी है। इसके लिए डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को क्विज में विद्यार्थियों की प्रतिभाग कराने के आदेश दिए थे बावजूद इसके 186 में से 4 स्कूलों ने ही प्रतिभाग के लिए पंजीकरण किया है।
इससे नाराज डीआईओएस ने बाकी स्कूलों के प्रधानाचार्यों का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।
जिले में सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों को शासन द्वारा क्विज में प्रतिभाग करने के लिए आदेश दिया गया था फिट इंडिया क्विज 2022 में जनपद से कम से कम 186 स्कूलों की प्रतिभाग करने का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन, हाल ही में शिक्षा निदेशक द्वारा जारी को गई सूची में मिला कि जनपद में सिर्फ 4 ही स्कूलों ने पंजीकरण कराया है। विज में प्रतिभाग करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा भी आदेशित किया गया था। बावजूद इसके स्कूल प्रशासन ने आदेश ताक पर रखते हुए दरकिनार कर दिया। डीआईओएस ने स्कूलों को नोटिस जारी किया है तीन कार्य दिवस में यदि सभी विद्यालयों ने पंजीकरण नहीं कराया तो प्रधानाचार्यो का नवंबर माह का वेतन जारी नहीं किया जाएगा। डीआईओएस ओपी सिंह ने कहा कि सीबीएसई, आईसीएसई और निजी विद्यालयों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए विद्यालय जल्द से जल्द पंजीकरण करवा लें।