मंझनपुर कलक्ट्रेट के सम्राट उदयन सभागार में सोमवार को जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। इसमें बीडीओ मंझनपुर के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए सीडीओ को स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया।
बैठक में डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारियों से कहा कि चहारदीवारी विहीन विद्यालयों में आ रही समस्याओं को दूर कर जल्द बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाए। उन्होंने आपरेशन कायाकल्प के तहत शेष रह गए विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन, शौचालय,
हैंडवॉश, रनिंग वाटर एवं टाइल्स समेत सभी 19 पैरामीटर के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ डा. रविकिशोर त्रिवेदी, बीएसए प्रकाश सिंह एवं डीडीओ विजय कुमार आदि मौजूद रहे।