कंपिल पोषाहार वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाए जाने पर आंगनबाड़ी केंद्र पर हंगामा हो गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पति से ग्रामीण की हाथापाई हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत किया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अभिलेख व पोपाहार के पैकेट फाड़ने का आरोप लगाया। इस पर पुलिस तीन सगे भाइयों को थाने लेकर आई।
गांव हरकरनपुर स्थित प्राथमिक स्कूल में बने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को गुरुवार दोपहर को पोषाहार में दलिया, रिफाइड, दाल, चना के पैकेट वितरित किए जा रहे थे।
इस दौरान कुछ बच्चों के अभिभावकों ने अक्तूबर के पोषाहार की मांग की। इस पर आंगनवाड़ी ममता देवी व ग्रामीणों के बीच नोकझोंक हुई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बच्चों को हर माह पोपाहार न देकर भूखा रखा जा रहा है तभी आंगनबाड़ी ममता के पति दामोदर वहां पहुंच गए।
इससे विवाद गया। दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई। स्कूल में हंगामें को सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आंगनबाड़ी ने पुलिस को बताया कि एक पक्ष के लोगों ने अभिलेख और पोषाहार के पैकेट फाड़ दिए।
पुलिस तीन सगे भाइयों को थाने लेकर आई प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।