आजमगढ़,
मंडलायुक्त मनीष चौहान शनिवार को विधान सभा निर्वाचन नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही कंपोजिट विद्यालयों में छात्रों और अध्यापकों की उपस्थिति, पठन पाठक का जायजा लिया। इस दौरान खामियां उजागर होनेपर बीएसए और नगर पालिका आजमगढ़ से स्पष्टीकरण मांगा। प्रधानाध्यापक और ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए मतदान केन्द्र कम्पोज़िट पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटवां में स्थापित दो बूथों का जायज़ा लिया। यहां दोनों बीएलओ उपस्थित थीं। बताया गया कि बूथ संख्या 268 पर फार्म-6 के दो आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि बूथ संख्या-269 पर कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। मण्डलायुक्त ने विद्यालय में पठन पाठन आदि की स्थिति जानने हेतु एक कक्ष में गये। जहां कक्षा 7 की पढ़ाई चल रही थी, छात्रों की उपस्थिति कम थी। प्रधानाध्यापक ने बताया कि कक्ष 1-5 तक कुल 47 बच्चे तथा 6-8 तक 21 बच्चे उपस्थित हैं। विद्यालय में सहायक अध्यापक एवं शिक्षामित्र मिलाकर कुल 10 अध्यापक तैनात हैं। विद्यालय की साफ सफाई भी खराब मिली। मतदान केन्द्र कम्पोज़िट पूर्व माध्यमिक विद्यालय हाईिडल सिधारी स्थित चार बूथों में से दो बूथ पर 2-2 फार्म प्राप्त हुए थे। विद्यालय में पठन पाठन की स्थिति जानने के लिए मण्डलायुक्त ने बच्चों का होमवर्क देखा। छात्रों से कुछ सवाल भी पूछे परन्तु उत्तर सही नहीं मिला। यहां के प्रधानाध्यापक ने बताया कि बताया अध्यापकों की कम तैनाती होने के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जबकि यहां बच्चों की संख्या अधिक है। विद्यालय का शौचालय बन्द था। कुछ कक्ष भी बन्द थे, जिसे अनुपयोगी बताया गया। इसके अलावा हैण्डपम्प खराब था, साफ सफाई भी गड़बड़ मिली। स्थिति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। दोनों विद्यालयों में साफ सफाई की खराब मिलने पर पर अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद को भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देशित किया। इसके अलावा सठियांव ब्लाक के रघुनाथपुर खुजिया में स्थिति स्कूल में पढ़ाई संतोष जनक न मिलने पर प्रधानाध्यापक और ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया।