पसगवां संविलियन विद्यालय बरवर में मिड डे मील में शुक्रवार को एक बार फिर खराब तहरी खिलाई गई। इस स्कूल के कई बच्चे काफी समय से भोजन खराब खिलाए जाने शिकायत अपने घर पर करते आ थे। शुक्रवार को जब तहरी परोसी गई तो वह बेहद खराब थी काउंसलर शालिनी पाण्डेय भी मौजूद थीं। सभी ने बच्चों को दी गई तहरी पर सवाल उठाए तहरी का सैंपल बीडीओ प्रदीप चौधरी को दिखाया गया। उन्होंने बीएसए को अवगत कराया। बीएसए ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। विद्यालय के शिक्षक बताते हैं कि रोटी बहुत कम बनती है। स्थिति यह है कि कुछ बच्चे पर से टिफिन लेकर आते हैं। बच्चों के अभिभावकों ने भीजन आपूर्ति देने वाले एनजीओ को हटाने की मांग की है।
74
previous post