प्रयागराज, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) 2022 प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में संशोधन किया गया है। इसी के साथ चार और पांच दिसंबर को प्रस्तावित मुख्य परीक्षा को टालकर अब नौ व दस जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। आयोग के सचिव आलोक कुमार की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर 1079 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था।
मुख्य परीक्षा से पहले आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी के दौरान पता चला कि आरक्षित वर्ग में दिव्यांगजन की उपश्रेणी के लिए दो पदों के सापेक्ष त्रुटिवश दिव्यांगजन (लो विजन) के स्थान पर दिव्यांगजन (वन लेग) उपश्रेणी के अभ्यर्थी सफल घोषित कर दिए गए हैं। इस त्रुटि को दूर करते हुए दिव्यांगजन (वन लेग) के सफल 17 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम निरस्त कर उनके स्थान पर उपश्रेणी (लो विजन) के 21 अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए चिह्नांकित तीनों श्रेणियों के अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। शेष परिणाम में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है।