सुल्तानपुर। कोतवाली देहात क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय श्यामनगर में कार्यरत सहायक अध्यापिका अर्चना मिश्र एक पैर से निशक्त हैं। अर्चना ने आरोप लगायाकि 16 नवंबर को सुबह साढ़े आठ बजे के करीब विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाध्यापिका गीता यादव ने उपस्थिति रजिस्टर पर दस्तखत नहीं करने दिया।
बच्चों व सहायक अध्यापक के सामने धक्का दिया और मोबाइल पटक कर तोड़ने की कोशिश की। प्रधानाध्यापिका ने निशक्तता का मजाक उड़ाते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। शिक्षिका ने खंड शिक्षाधिकारी एवं बीएसए से शिकायत की लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कोतवाली देहात में प्राथमिकी दर्ज कराई है।