समस्त शिक्षक गण- जनपद बरेली।
दिनांक 25 नवंबर को आयोजित होने वाली नेट परीक्षा में जो शिक्षक साथी पर्यवेक्षक के रूप में दूसरे विद्यालयों में तैनात किए गए हैं वह कृपया ध्यान दें–
- विद्यालय में आपको परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटा पूर्व पहुंचना है।
- कक्षा एक से तीन की परीक्षा जिसका, ओएमआर शिक्षकों द्वारा भरा जाएगा, आपको परीक्षा आरंभ होने के समय से 15 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट के बंडल खोलने हैं तथा उन पर आपके द्वारा अंकित किया जाना है कि ” यह प्रश्न पत्र का बंडल अथवा पैकेट मेरे सामने खोला गया है।” तथा लिफाफे पर हस्ताक्षर भी करने हैं।
- परीक्षा के दौरान आप निरंतर गोपनियता एवं सुचिता का ध्यान रखते हुए परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग करते रहेंगे जैसे बैठक व्यवस्था आदि।
- इसी प्रकार द्वितीय परीक्षा में भी 15 मिनट पूर्व कक्षा 4 से 8 के प्रश्न पत्रों के बंडल खोलेंगे तथा उस पर वही प्रक्रिया अपनाते हुए हस्ताक्षर किए जाएंगे।
- क्योंकि विद्यालय में कार्यरत शिक्षक ही स्कैनिंग तथा अपलोडिंग का कार्य कर सकते हैं अतः आप निरंतर आपस में कोआर्डिनेशन कराने का कार्य एवं टीम भावना के साथ कार्य करने में सहयोग करेंगे।
- स्कैनिंग एवं अपलोडिंग अर्थात सेविंग का कार्य पूर्ण होने पर ही आप विद्यालय छोड़ सकेंगे।
- किसी भी प्रकार की टेक्निकल अथवा अन्य कोई दिक्कत आने पर आप ब्लॉक स्तरीय कंट्रोल रूम के अधिकारी गणों को फोन कर विद्यालय की समस्या को हल कराएंगे।
डॉ अनिल चौबे एसआरजी ,बरेली