लखनऊ। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने 10 पीसीएस अधिकारियों को वास्तविक पदोन्नति का दे दिया है। अनिल कुमार मिश्रा एडीएम (प्रा.) आजमगढ़, वंदिता श्रीवास्तव (वि/रा) जीबी नगर, सुशीला एडीएम आगरा, वैभव मिश्रा प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ, हर्षदेव पांडेय एडीएम (प्रा.) प्रयागराज को लाभ मिला है। शैलेंद्र कुमार तृतीय ओएसडी यमुना एक्सप्रेसवे, पंकज वर्मा एडीएम (वि/रा) मेरठ, अतुल कुमार द्वितीय अपर नगर आयुक्त मुरादाबाद, अमित सिंह एडीएम (प्रा.) अयोध्या और गरिमा स्वरूप एडीएम (न्यायिक) लखनऊ को पदोन्नति दी गई है।
115
previous post