पीएम विद्या डीटीएच चैनल के लिए शिक्षण सामग्री तैयार करने के लिए यूपी के 100 शिक्षकों का चयन हुआ है। ये शिक्षक कक्षा एक से 12 तक के पाठ्यक्रम पर आधारित गुणवत्ता वाली शिक्षण सामग्री तैयार करने वाली टीम का हिस्सा होंगे।
इन चैनलों का 24 घण्टे प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण एनसीईआरटी की टीम 29-30 नवम्बर को लखनऊ में देगी। पीएम विद्या वन क्लास, वन चैनल की शुरुआत की गई है। इसमें एक कक्षा के लिए एक चैनल होगा। इसके कुल 200 चैनल चलाए जाएंगे। इसमें प्रदेश की भाषाओं में भी शिक्षा दी जाएगी।