प्रयागराज। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पांच नवंबर को सुबह दस बजे से इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में मंडलीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। प्राथमिक कक्षाओं में सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्राप्त करने तथा कक्षा तीन तक के सभी बच्चों में पढ़ने-लिखने और संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की अपेक्षित योग्यता प्राप्त करने के उद्देश्य से निपुण भारत मिशन एवं ऑपरेशन कायाकल्प के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा होगी। कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने सीडीओ, डायट प्राचार्य, डीआईओएस् आदि को प्रतिभाग के निर्देश दिए हैं।
115