लखनऊ। कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी बच्चों की ‘सरल एप’ के जरिए निपुण परीक्षा आगामी 10 नवंबर से 30 नवंबर तक कराई जाएगी। लखनऊ मंडल के जिलों में यह परीक्षा 18 अक्तूबर को हो चुकी है।
निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) में सरल एप के माध्यम से निपुण लक्ष्य एवं लर्निंग आउटकम पर आधारित तैमासिक आकलन किया जाता है। डीजी स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बुधवार को ओएमआर शीट्स एवं प्रश्नपत्रों की आपूर्ति के लिए संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को 2.64 करोड़ रुपये जारी किए जाने का आदेश जारी किया।