जिले के 50 हजार छात्र-छात्राएं ऑनलाइन स्कालरशिप फार्म भरने से वंचित हो गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाने से समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट बंद हो गई है। जिससे ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पा रहा है। छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर स्कालरशिप फार्म आवेदन करने की तिथि बढ़ाए जाने की मांग की है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा आठ जुलाई को ऑनलाइन स्कालरशिप आवेदन करने के लिए वेबसाइट खोली गई थी। सात नवंबर को ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि थी। वहीं आवेदन की हार्डकॉपी 10 नवंबर तक कॉलेजों में जमा करना था। खास बात यह है कि ऑनलाइन आवेदन की त्रुटियों को 20 दिसंबर तक सही किया जा सकता था, लेकिन विभाग की वेबसाइट बंद हो जाने से एक तरफ ऑनलाइन आवेदन न कर पाने वाले हजारों छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ गई है
वहीं ऑनलाइन आवेदन कर चुके छात्र-छात्राएं फार्म में हुई त्रुटियों में संशोधन नहीं कर पा रहे हैं। प्रो. राजेंद्र सिंह(रज्जू भैया) विश्वविद्यालय से संबद्घ जिले में चार राजकीय, सात अनुदानित सहित कुल 159 कालेज है। सभी कॉलेजों के अधिकांश छात्र-छात्राएं स्कालरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं।
एमडीपीजी की छात्रा निकिता सोनी, अभिलाषा गुप्ता, रागिनी विश्वकर्मा, अंजलि पाठक ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन स्कालरशिप का फार्म भरा था। कॉलेज में जांच के लिए ऑनलाइन प्रति प्राप्त हुई थी। जांच कराने के बाद अंतिम पंजीकरण कराने के लिए फार्म भरने की कोशिश की गई लेकिन वेबसाइट न चलने की वजह से अंतिम पंजीकरण ऑनलाइन नहीं हो सका।
यही स्थिति लगभग सभी कॉलेजों की है। प्रत्येक कॉलेजों से करीब 200 से अधिक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं। समाज कल्याण अधिकारी राजीव ने बताया कि हो सकता है तकनीकी कारणों से दिक्कत आई हो। फिलहाल वह प्रकरण को दिखवाने के बाद ही कुछ बता पाएंगे।
बीएड के छात्रों को भी इंतजार
रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के बाद कॉलेज आवंटन के लिए अंतिम पूल काउंसलिंग कराई जा चुकी है। हालांकि अभी तक छात्र-छात्राओं को कॉलेज आवंटित नहीं किया जा सका है। ऐसे में पूल काउंसलिंग के बाद बीएड में दाखिला लेने वाले हजारों छात्र-छात्राएं भी स्कालरशिप आवेदन की तिथि बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं।