Etawah! बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान गैरहाजिर मिले शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है जबकि एक विद्यालय में शिक्षक शिक्षा कार्य में रुचि लेते हुए नहीं मिले वहां नोटिस जारी किया जा रहा है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA शैलेश कुमार ने बढ़पुरा क्षेत्र के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। कंपोजिट विद्यालय मानिकपुर विशु का निरीक्षण करने पहुंचे तो शिक्षा मित्र मुकेश बाबू गोयल, अनुदेशक अविनाश सिंह, शिक्षामित्र प्रीति मिश्रा तथा शायजा बानो गैरहाजिर मिलीं।
विद्यालय में 312 बच्चों का पंजीकरण है जिसमें 190 बच्चे उपस्थित मिले। उन्होने प्राथमिक विद्यालय नगला गहलोत का निरीक्षण किया तो यहां विद्यालय में बच्चे तथा शिक्षक मौजूद मिले। मिड डे मील में रोटी सब्जी बनाई जा रही थी लेकिन विद्यालय के निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि स्टाफ शिक्षण कार्य में रुचि नहीं ले रहा है। इस बार नोटिस notice जारी किया गया।बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला गहलोत का निरीक्षण किया तो वहां सहायक अध्यापक जितेंद्र पाठक अवकाश पर थे।
लेकिन अध्यापक विवरण पंजिका पर उनकी फोटो चस्पा नहीं थी इस पर उन्हें नोटिस जारी किया गया। प्राइमरी विद्यालय सितौरा का निरीक्षण किए जाने पर शिक्षक मौजूद मिले । 50 बच्चों के सापेक्ष 35 बच्चे मौजूद थे लेकिन विद्यालय Vidyalaya में ब्लैक बोर्ड की रंगाई पुताई नहीं हुई थी इस पर रंगाई पुताई कराने के निर्देश दिए गए।