लखनऊ। शहर में डेंगू बुखार की रफ्तार धीमी जरूर पड़ी है, लेकिन प्रकोप पूरी तरह थमा नहीं है। सोमवार को 22 लोग डेंगू की चपेट में आ गए। सबसे ज्यादा अलीगंज में सात लोग डेंगू की जद में आ गए हैं।
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के निर्देश पर 2139 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण हुआ। 23 घरों में डेंगू मच्छर के लार्वा मिले हैं। इनके भवन स्वामियों को नोटिस जारी की गई है। वहीं पीजीआई में भर्ती शिक्षिका की डेंगू से मौत के मामले का डेथ ऑडिट कराया जाएगा। सीएमओ के निर्देश पर कमेटी गठित कर दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मरीज की पहले से लिवर की गंभीर बीमारी, पीलिया, निमोनिया से ग्रसित थी। डेंगू की जांच में आईजीएम पॉजिटिव पाया गया। डेथ ऑडिट के लिए कमेटी ने पीजीआई से मृतक के इलाज संबंधी दस्तावेज तलब किए हैं।