मऊ। शासन प्रशासन की तमाम दिशा निर्देश जारी होने के बाद भी जिले के कई परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं।
बीएसए कार्यालय से मोबाइल से लोकेशन लिया गया तो प्राथमिक विद्यालय चिऊंटीडांड़ में तैनात प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ नदारद मिला। बीएसए ने प्रधानाध्यापक सहित छह शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश देने के साथ ही एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।
गत एक नवंबर 2022 को मोबाइल लोकेशन में बहरांव ब्लाक क्षेत्र के चिउटीडांड़ स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक उर्मिला देवी, सरिता राय सहायक अध्यापक, पूनम कुमारी सहायक अध्यापक, नीलू सहायक अध्यापक, नीलू मौर्य शिक्षामित्र, रोना नायक शिक्षामित्र, विनोद यादव शिक्षामित्र पूर्वाह्न 9.20 पर अनुपस्थित थे।
बीएसए डॉ. संतोष सिंह का कहना है कि लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। मोबाइल लोकेशन में अनुपस्थित शिक्षक एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। संवाद