लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत वर्तमान सत्र में हुए दाखिलों का ब्योरा जिलों से तलब किया है। प्रत्येक जिले से पूछा गया है कि आवंटित विद्यार्थियों में कितने का दाखिला हुआ और कितने नहीं पा सके ? इसका ब्योरा दें। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सभी बीएसए को निर्देश जारी किए हैं। लगभग सवा लाख विद्यार्थियों का इस सत्र में प्रदेश में दाखिला होना था। इसमें जिलेवार संख्या थी। पूर्व में कई बार सभी अधिकारियों को ये दाखिले समय से कराने
170
previous post