श्रावस्ती। फर्जी दस्तावेज के सहारे शिक्षक बने जालसाज के विरुद्ध बीईओ जमुनहा को और से मल्हीपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया था जिसे शुक्रवार रात मल्हीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया है।
बस्ती जिले के थाना लालगंज अंतर्गत छोटका अमईपार निवासी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजीत कुमार चौधरी सहायक अध्यापक के पद पर भर्ती के लिए कूट रचित अभिलेखों का प्रयोग किया था। जिसके विरुद्ध बस्ती जिले के ही ग्राम बस्ती खास पोस्ट पुरानी खास निवासी रामनवल चौधरी ने शिकायत की थी कि वह जालसाजी कर शिक्षक बना है।
मामले की जांच खंड शिक्षाधिकारी जमुनहा सुनीता वर्मा की ओर से की गई थी। जांच में आरोप की पुष्टि के बाद खंड शिक्षाधिकारी के निर्देश पर राम नवल चौधरी ने मल्हीपुर थाने में अजय कुमार चौधरी के विरुद्ध जालसाजी का मामला दर्ज कराया था जिसे प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर हर्ष वर्धन सिंह ने टीम के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई कर उसे संबंधित न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया है। संवाद)
primary ka master, basic shiksha news, up basic news, basic shiksha parishad, basic news, basic shiksha, up basic shiksha parishad, बेसिक शिक्षा न्यूज़,basic shiksha parishad news,
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet