राजस्थान इंटर कॉलेज में चल रहे अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा के मंडलीय सम्मेलन का शनिवार को समापन किया गया। इसमें शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही वक्ताओं ने संगठन के लोगों से पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
मंडलीय सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय महामंत्री बृजेश भारती ने की। उन्होंने कहा कि शिक्षक संगठन को मजबूत बनाने में सहयोग करें। मंडलीय मंत्री गिरिजेश कुमार ने बताया कि 21, 22 व 23 नवंबर को प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें संगठन से जुड़े शिक्षक बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
जिलाध्यक्ष मनोज कुमार नीलम ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए आंदोलन की तैयारी तेज कर दी गई है। शिक्षक आंदोलन के लिए तैयार रहें। जिला मंत्री भगवती प्रसाद व सुभाष चंद्र ने भी विचार व्यक्त किया। प्रांतीय महामंत्री ने छह सदस्यीय टीम का गठन कर मंडल स्तरीय कार्यकारिणी गठित करने की बात कही। समिति में प्रांतीय संगठन मंत्री बृजेश गौतम, प्रांतीय संयुक्त मंत्री, मंडल संरक्षक शिवमुरारी सिंह तथा सोनभद्र, मिर्जापुर व भदोही के जिलाध्यक्ष शामिल होंगे।
इस अवसर पर सुनील कुमार, शिवकुमार, संजय सिंह, इंद्रेश कुमार, अमरनाथ आदि मौजूद रहे।